गोकुलम केरल ने रीयल कश्मीर से ड्रा खेला

गोकुलम केरल ने रीयल कश्मीर से ड्रा खेला

गोकुलम केरल ने  रीयल कश्मीर से ड्रा खेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: March 15, 2021 12:07 pm IST

कोलकाता, 15 मार्च (भाषा) गोकुलम केरल एफसी ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां रीयल कश्मीर के साथ 1-1 से ड्रा खेला जिससे खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

बासित अहमद भट ने मैच के 13वें मिनट में गोल कर के रीयल कश्मीर को बढ़त दिला दी लेकिन डेनिस एंटवी ने 24वें मिनट में पेनल्टी किक को गोल में बदल कर स्कोर बराबर कर दिया।

इस ड्रा के साथ गोकुलम के 13 मैचों में 23 अंक हो गये है जबकि रियल कश्मीर के इतने ही मैचों में 18 अंक है।

 ⁠

रीयल कश्मीर की टीम अब खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी है।

भाषा आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में