गोकुलम के देवरानी की निगाहें आई लीग के जरिये राष्ट्रीय टीम में वापसी पर

गोकुलम के देवरानी की निगाहें आई लीग के जरिये राष्ट्रीय टीम में वापसी पर

गोकुलम के देवरानी की निगाहें आई लीग के जरिये राष्ट्रीय टीम में वापसी पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: November 13, 2020 10:48 am IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) गोकुलम केरला एफसी से करार करने वाले अनुभवी डिफेंडर दीपक देवरानी की निगाहें हीरो आई लीग के आगामी सत्र में में मजबूत प्रदर्शन के जरिये राष्ट्रीय टीम में वापसी पर लगी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि मैं सत्र के लिये तैयार रहूं और अपनी फिटनेस के शिखर पर रहूं, अपनी टीम के साथियों, कोच, प्रबंधन को जान सकूं और नये सामान्य के अनुरूप ढल सकूं ताकि मैच दर मैच हम सभी मिलकर शीर्ष पर रह सकें। ’’

देवरानी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से कहा, ‘‘मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य राष्ट्रीय टीम में वापसी करना और भारत का प्रतिनिधित्व करना है। ’’

 ⁠

बीते समय में दो बार आई लीग खिताब जीतने वाले एरोज के पूर्व खिलाड़ी की योजना नयी टीम के साथ अपने अनुभव साझा करने की है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में