टीम इंडिया के लिए शुभसंकेत, “6 गेंदों में 6 छक्के” लगाने वाले खिलाड़ी की वापसी, अब हरारे में होगी रनों की बारिश

टीम इंडिया के लिए शुभसंकेत, “6 गेंदों में 6 छक्के” लगाने वाले खिलाड़ी की वापसी, अब हरारे में होगी रनों की बारिश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: August 16, 2022 1:07 pm IST

Zimbabwe Series : नई दिल्ली- क्रिकेट टीम इंडिया ने बेस्टइंडिज पर शानदार जीत हासिल कर अब जिम्बावे टीम पर अपनी विजयी पताका लहराने के लिए जिम्बावे पहुंच चुकी है। एशिया कप 2022 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बहुत ही खास होने वाली हैं। टीम इंडिया कुछ दिन के आराम के बाद एक बार फिर मैदान में उतरने वाली है। इस बार उसके सामने है जिम्बाब्वे की टीम जिसके खिलाफ वो तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा। इस बीच खबरें हैं कि पहले मैच में राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका मिल सकता है राहुल त्रिपाठी की बात करें तो उनके नाम 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी है। त्रिपाठी को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और टीम इंडिया उनसे ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : भारत रत्न अटल बिहारी को लेकर सियासत, कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने अटल जी को किया यूज एंड थ्रो 

Zimbabwe Series : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल त्रिपाठी को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं ओपनिंग केएल राहुल और शिखर धवन के जिम्मे होगी। ऐसे में शुभमन गिल का बैटिंग ऑर्डर बदला जा सकता है। गिल को नंबर 4 पर मौका मिल सकता है। वैसे ये भूमिका त्रिपाठी भी निभा सकते हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में चुने गए थे। इस खिलाड़ी को आयरलैंड टी20 सीरीज में स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन वहां राहुल को मौका नहीं मिला। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ राहुल त्रिपाठी को मौका नहीं मिला। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका दिया गया।

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years