‘इंडियन्स स्पोर्ट्स ऑनर्स’ पुरस्कार 23 मार्च को, गोपीचंद, बिंद्रा ज्यूरी में शामिल

‘इंडियन्स स्पोर्ट्स ऑनर्स’ पुरस्कार 23 मार्च को, गोपीचंद, बिंद्रा ज्यूरी में शामिल

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 06:16 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 06:16 PM IST

मुंबई, 21 मार्च (भाषा) इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स (आईएसएच) खेल पुरस्कार के चौथे सत्र यहां 23 मार्च को आयोजन होगा।

इस पुरस्कार समारोह में एक जनवरी, 2021 और 28 फरवरी, 2023 के बीच असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।

ज्यूरी पैनल में भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच एवं ऑल इंग्लैंड के पूर्व चैंपियन पुलेला गोपीचंद के अलावा 2008 के ओलंपिक चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह शामिल हैं।

शीर्ष प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को 10 ‘ज्यूरी ऑनर्स’, छह ‘पॉपुलर चॉइस ऑनर्स’ और एक ’लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर्स’ के  पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

भाषा आनन्द ????

????