युवा एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: खडसे
युवा एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: खडसे
जलगांव (महाराष्ट्र), दो अगस्त (भाषा) केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने 38वीं राष्ट्रीय अंडर-11 शतरंज चैम्पियनशिप का उद्घाटन करते हुए शनिवार को यहां कहा कि सरकार युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अंडर-11 शतरंज चैम्पियनशिप में 550 से अधिक खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। इस आठ लाख ईनामी प्रतियोगिता में अधिकांश फिडे-रेटिड खिलाड़ी हैं।
इस चैम्पियनशिप का आयोजन स्विस लीग प्रारूप में 11 दौर में होगा। इसमें प्रतिभागियों के पास अपनी फिडे अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में सुधार करने का मौका होगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए खडसे ने कम उम्र में खिलाड़ियों को मौका दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट जमीनी स्तर पर एक जीवंत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के मंत्रालय के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
उन्होंने ‘खेलो भारत नीति 2025’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि इन पहलों का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को पोषित करना, फिटनेस को बढ़ावा देना और भविष्य के खेल चैंपियनों को विकसित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करना है।
इस टूर्नामेंट में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, पंजाब और राजस्थान सहित कई अन्य जगहों के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



