ग्रैंडमास्टर इनियान ने गुकेश को हराकर विश्व कप क्वालीफायर जीता

ग्रैंडमास्टर इनियान ने गुकेश को हराकर विश्व कप क्वालीफायर जीता

ग्रैंडमास्टर इनियान ने गुकेश को हराकर विश्व कप क्वालीफायर जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: May 30, 2021 1:44 pm IST

चेन्नई, 30 मई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने एआईसीएफ विश्व कप क्वालीफायर ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट जीतकर जुलाई में होने वाले फिडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया।

इनियान और तमिलनाडु के साथी जीएम डी गुकेश के 17 दौर के बाद 12.5 समान अंक थे। लेकिन इनियान को 14वें दौर में दोनों के बीच हुए मैच में विजेता बनने के कारण क्वालीफाई करने का हक मिला।

जीएम एस पी सेतुरमन 10.5 अंक से तीसरे स्थान पर रहे जबकि सूर्य शेखर गांगुली 10 अंक से चौथे स्थान पर रहे।

 ⁠

फिडे विश्व कप 10 जुलाई से रूस के सोची में शुरू होगा।

इनियान के अलावा कुछ अन्य भारतीयों के भी विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद है जो अपनी विश्व रैंकिंग के बूते ऐसा करेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में