‘ग्रेट खली’ ने जालंधर में होने वाले पेशेवर मुक्केबाजी स्पर्धा का समर्थन किया

‘ग्रेट खली’ ने जालंधर में होने वाले पेशेवर मुक्केबाजी स्पर्धा का समर्थन किया

‘ग्रेट खली’ ने जालंधर में होने वाले पेशेवर मुक्केबाजी स्पर्धा का समर्थन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: March 5, 2021 10:57 am IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के पूर्व स्टार दलीप सिंह राणा ने एक मई को जालंधर में होने वाली पेशेवर मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समर्थन किया है।

भारतीय मुक्केबाजी आयोग (आईबीसी) से मान्यता प्राप्त इस ‘इंडिया अनलिशड’ प्रतियोगिता में 10 मुकाबले होंगे।

इस प्रतियोगिता में पवन गोयत, चांदनी मेहरा (फीदरवेट) और सुमन कुमारी (लाइटवेट) जैसे पेशेवर मुक्केबाज भी भाग लेंगे।

 ⁠

इस प्रतियोगिता के आयोजब एलजेड प्रोमोशन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्म गोराया ने कहा, ‘‘ हम ‘इंडिया अनलिशड’ के जरिये देश में पेशेवर मुक्केबाजी को लोकप्रिय बनाने की दिशा में सही कदम के तौर पर देखते है। ’’

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में