महान लेग स्पिनर बी एस चंद्रशेखर की हालत में सुधार

महान लेग स्पिनर बी एस चंद्रशेखर की हालत में सुधार

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 05:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

बेंगलुरू, 18 जनवरी ( भाषा ) भारत के पूर्व क्रिकेटर बी एस चंद्रशेखर की स्थिति में सुधार आया है जिन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

उनकी पत्नी संध्या चंद्रशेखर भागवत ने कहा ,‘‘ उनकी हालत में सुधार आया है ।वह बुधवार या गुरूवार को घर लौट आयेंगे ।’’

भारत के 75 वर्षीय इस पूर्व स्पिनर को थकान और उसके कारण जबान लड़खड़ाने के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

डॉक्टरों की सलाह पर उनका न्यूरोलॉजी में उपचार कराया गया । उन्हें एस्टर आर वी अस्पताल में आपात चिकित्सा ईकाई में रखा गया था ।

उनकी पत्नी ने बताया कि अब वह सामान्य वार्ड में हैं और उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है ।

संध्या ने कहा ,‘‘ उनके दिमाग में किसी तरह का अवरोध है । यह बहुत ही हलका स्ट्रोक था । वह एक या दो सप्ताह में पूरी तरह से ठीक हो जायेंगे । कोई जानलेवा बीमारी नहीं है । उनके प्रशंसकों को बता दीजिये कि वह ठीक है । वह मजबूत इच्छाशक्ति वाले हैं ।’’

चंद्रशेखर ने अपने 16 साल के कैरियर में 58 टेस्ट में 242 विकेट लिये ।

भाषा

मोना

मोना