शानदार प्रदर्शन, लेकिन फाइनल से पहले टीम को शाबासी नहीं देना चाहते: बटलर
शानदार प्रदर्शन, लेकिन फाइनल से पहले टीम को शाबासी नहीं देना चाहते: बटलर
एडीलेड, 10 नवंबर (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी टीम को 10 विकेट से मिली जीत को ‘शानदार’ करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम को शाबासी नहीं देना चाहते।
बटलर ने नाबाद 80 रन की पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह शानदार प्रदर्शन है। विश्व कप के सेमीफाइनल में इतना अच्छा खेलना शानदार है। लेकिन आज रात हम खुद को शाबासी नहीं देना चाहते। हम निश्चित रूप से फाइनल में हैं जिसके लिये हम काफी उत्साहित हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज शाम खेल का आनंद लिया और हम इसके बारे में ‘चेंजिंग रूम’ में बात कर सकते हैं और उस प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि इससे ज्यादा आगे सोचें। हमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलना है जो बेहतरीन फॉर्म में है।’’
बटलर ने कहा, ‘‘यह शानदार मौका है, हम फाइनल में अपने खेल का आनंद लेंगे और अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास कर करेंगे। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



