गुजरात जायंटस ने राजस्थान वारियर्स को हराया

गुजरात जायंटस ने राजस्थान वारियर्स को हराया

गुजरात जायंटस ने राजस्थान वारियर्स को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: August 31, 2022 10:06 pm IST

पुणे, 31 अगस्त (भाषा) गुजरात जायंट्स ने बुधवार को यहां अल्टीमेंट खो खो के शुरूआती चरण में लीग चरण का समापन राजस्थान वारियर्स पर 47-42 की जीत से किया।

गुजरात की जीत में वाजिर अभिनंदन पाटिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ अंक हासिल किये।

वहीं राजस्थान वारियर्स के लिये कप्तान मजहर जमादर ने सात अंक जुटाये।

 ⁠

गुजरात जायंट्स ने अंक तालिका में शीर्ष दो में पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया है।

राजस्थान वारियर्स ने शुरू में 20-2 की बढ़त बना ली थी लेकिन मध्यांतर तक गुजरात की टीम वापसी करते हुए महज 23-22 से आगे हो गयी थी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में