गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को दस रन से हराया

गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को दस रन से हराया

गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को दस रन से हराया
Modified Date: January 10, 2026 / 06:48 pm IST
Published Date: January 10, 2026 6:48 pm IST

नवी मुंबई, 10 जनवरी (भाषा ) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड के 40 गेंद में 78 रन बेकार गए और गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को यूपी वारियर्स को 10 रन से हरा दिया ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर कप्तान एशले गार्डनर के 65 रन और जॉर्जिया वेयरहैम के 10 गेंद में नाबाद 27 रन की मदद से गुजरात जाइंट्स ने चार विकेट पर 207 रन बनाये ।

जवाब में लिचफील्ड ने यूपी को दौड़ में बनाये रखा लेकिन 16वें ओवर में उनके आउट होने के बाद गुजरात ने मैच पर शिकंजा कस लिया । लिचफील्ड ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाये ।

 ⁠

यूपी वारियर्स ने आठ विकेट पर 197 रन बनाये । आशा शोभना ने 10 गेंद में नाबाद 27 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।

गुजरात जाइंट्स के लिये आस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम ने 30 रन देकर दो विकेट लिये ।

रेणुका सिंह और सोफी डेवाइन को भी दो दो विकेट मिले जबकि गार्डनर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक एक विकेट लिया ।

यूपी की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज किरन नवगिरे को रेणुका ने पांचवीं गेंद पर आउट कर दिया । कप्तान और सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग (27 गेंद में 30 रन ) और लिचफील्ड ने दूसरे विकेट के लिये 70 रन जोड़े ।

यूपी ने पांच गेंद और एक रन के भीतर लैनिंग, हरलीन देयोल (0) और दीप्ति शर्मा (1) के विकेट गंवा दिये । यूपी का स्कोर नौवे ओवर में एक विकेट पर 73 रन था लेकिन दसवें ओवर में चार विकेट पर 74 रन हो गया ।

लिचफील्ड और श्वेता सहरावत (25) ने 69 रन की साझेदारी की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी ।

इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई गुजरात की टीम की तरफ से अनुष्का शर्मा (44) और गार्डनर ने तीसरे विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी की । अनुष्का ने 30 गेंद में 44 रन बनाये जबकि गार्डनर ने 41 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये ।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज सोफी डेवाइन छठे ओवर में 38 के स्कोर पर आउट हो गई थी ।

आस्ट्रेलिया की अनुभवी बल्लेबाज गार्डनर 18वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनी लेकिन वेयरहैम ने एक चौके और तीन छक्के समेत आक्रामक पारी खेलकर गुजरात जाइंट्स को 200 रन के पार पहुंचाया ।

भारती फुलमाली सात गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रही ।

यूपी वारियर्स के लिये एक्लेस्टोन ने 32 रन देकर दो विकेट लिये जबकि शिखा पांडे और डिएंड्रा डोटिन को एक एक विकेट मिला ।

भारत की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा को विकेट नहीं मिला और उन्होंने तीन ओवर में 32 रन दिये ।

भाषा

मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में