गुकेश संयुक्त छठे स्थान पर खिसके

गुकेश संयुक्त छठे स्थान पर खिसके

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 02:17 PM IST

सेंट लुई , 15 अगस्त (भाषा) विश्व चैम्पियन डी गुकेश ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा सेंट लुई रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के पहले दिन एक जीत और चार ड्रॉ के बाद संयुक्त छठे स्थान पर खिसक गए ।

गुकेश को दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा क्योंकि वापसी के लिये अब उनके पास सिर्फ नौ ब्लिट्ज गेम बचे हैं ।

अमेरिका के लेवोन आरोनियन कुल 19 अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि फेबियानो कारूआना उनसे दो अंक पीछे हैं । तीसरे स्थान पर फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव हैं जिनके 16 . 5 अंक हैं ।

उजबेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव अमेरिका के वेसले सो के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं ।

गुकेश और वियतनाम के लियेम ली कुआंग 13 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं । उनसे दो अंक पीछे अमेरिका के लीनियेर डोमिनिगेज हैं ।

भाषा मोना

मोना