मेलबर्न, 26 दिसंबर (एपी) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने शुरूआती तीन विकेट जल्दी चटकाये जिससे चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 72 रन था ।
टंग ने आठ ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (नौ) का विकेट शामिल है ।
खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । आस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट जीतकर श्रृंखला 11 दिन के भीतर ही अपने नाम कर ली है ।
आस्ट्रेलिया ने पहले छह ओवर में 27 रन बनाये । इसके बाद ट्रेविस हेड (12) को गुस एटकिंसन ने सस्ते में आउट किया । टंग ने जेक वेदराल्ड (10) को पवेलियन भेजा और उनका तीसरा शिकार मार्नस लाबुशेन (छह) बने जो पहली स्लिप में कैच देकर लौटे । आस्ट्रेलिया के तीन विकेट 34 रन पर गिर गए थे ।
लंच के समय उस्मान ख्वाजा 21 और एलेक्स कैरी नौ रन बनाकर खेल रहे थे ।
एपी मोना
मोना