गल्फ जायंट्स ने आईएलटी20 में शारजाह वॉरियर्स को छह विकेट से हराया
गल्फ जायंट्स ने आईएलटी20 में शारजाह वॉरियर्स को छह विकेट से हराया
दुबई, 11 दिसंबर (भाषा) बाएं हाथ के स्पिनर अयान खान की शानदार गेंदबाजी और रहमानुल्लाह गुरबाज के अर्धशतक की मदद से गल्फ जायंट्स ने यहां आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में शारजाह वॉरियर्स को छह विकेट से हरा दिया।
वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 157 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से जॉनसन चार्ल्स (32 गेंदों में 36 रन), कुसल मेंडिस (15 गेंदों में 23 रन) और ड्वेन प्रिटोरियस (17 गेंदों में 36 रन) ही कुछ योगदान दे पाए।
संयुक्त अरब अमीरात के स्पिनर अयान खान ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए।
जायंट्स ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल की। गुरबाज (36 गेंदों में 50 रन) और जेम्स विंस (28 गेंदों में 35 रन) ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़कर जायंट्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के अलावा गेरहार्ड इरास्मस (18 गेंदों में 15 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (21 गेंदों में 28 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
भाषा
पंत
पंत

Facebook



