Gwalior News: स्कूल में किसी और से इश्क लड़ा रही थी पत्नी… शक में पति ने बिस्तर में किया ये खौफनाक कांड, मंजर देख कांप उठे घर वाले
Gwalior News: स्कूल में किसी और से इश्क लड़ा रही थी पत्नी... शक में पति ने बिस्तर में किया ये खौफनाक कांड, मंजर देख कांप उठे घर वाले
Gwalior News/Image Source: IBC24
- ग्वालियर में खौ़फनाक हत्या
- पत्नी के चरित्र पर शक
- पति ने मोगरी से की हत्या
ग्वालियर: Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति ने पत्नी के सिर में मोगरी मारकर हत्या कर दी। पति ने घर के अंदर इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ला की है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई मोगरी को ज़ब्त कर महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी के चरित्र पर शक (Gwalior crime news)
Gwalior News: दरअसल, इंदरगंज थाना क्षेत्र के रोशनी घर रोड स्थित खटीक मोहल्ले में रहने वाले 39 साल के धर्मेंद्र मौर्य की शादी पड़ाव लक्ष्मणपुरा निवासी रेनू मौर्य से 25 साल पहले हुई थी। रेनू के दो बेटे और एक बेटी थी, और सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन रेनू ने घर की परिस्थितियों को देखते हुए एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करना शुरू कर दिया। रेनू सुबह स्कूल के लिए निकलती और शाम को घर वापस आती। धर्मेंद्र धीरे-धीरे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा और अक्सर उससे विवाद करने लगा। बुधवार की रात इसी बात पर पति और पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ। विवाद बढ़ते-बढ़ते पति ने घर के अंदर रखी कपड़े धोने वाली लकड़ी की मोगरी से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। मोगरी से हमला होने से रेनू लहूलुहान हो गई और बेड पर गिर गई।
पति का दिल दहला देने वाला कदम (Gwalior husband kills wife)
Gwalior News: तभी पति ने उसे मरा हुआ देख कंबल डाल दिया। उस वक्त 12 साल की बेटी मानशी घर की पहली मंजिल पर दादी के साथ मौजूद थी। आवाज सुनकर जब वह नीचे आई, तो पिता खून से सनी पत्नी के पास खड़ा था। इसके बाद पिता मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मृतक के 22 साल के बेटे तरुण ने पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति अक्सर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और आए दिन विवाद करता रहता था। पुलिस ने घटनास्थल से पति द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की मोगरी को ज़ब्त किया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस टीम ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook



