Mandsaur Viral Video: लव मैरिज से नाराज ससुराल वालों ने मचाया बवाल, सैलून में किया खौफनाक कांड, CCTV में हुआ सब कुछ कैद, देखें
Mandsaur Viral Video: लव मैरिज से नाराज ससुराल वालों ने मचाया बवाल, सैलून में किया खौफनाक कांड, CCTV में हुआ सब कुछ कैद
Mandsaur Viral Video/Image Source: IBC24
- सैलून संचालक की प्रेम शादी से नाराज ससुराल पक्ष
- ससुराल वालों ने दुकान में मचाया उत्पात
- CCTV फुटेज सामने आने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
मंदसौर: Mandsaur Viral Video: एमपी के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में एक सैलून संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पिपलियामंडी नगर में उस समय हंगामा मच गया जब एक जत्था बनाकर आए आठ लोगों ने सैलून दुकान में घुसकर दुकान संचालक राहुल सेन की पिटाई शुरू कर दी। लोग बीच-बचाव करते रहे, लेकिन बदमाशों ने दुकान संचालक को जमकर पीटा।
लव मैरिज से बवाल (Mandsaur crime news)
Mandsaur Viral Video: दरअसल, विवाद की असल वजह सैलून संचालक की लव मैरिज बताई जा रही है। पिपलियामंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने मारपीट करने वाले परिवार की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही लड़की का परिवार नाराज था। विवाह को एक साल से ज्यादा समय हो चुका था, लेकिन कुछ दिन पहले युवक की ओर से सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने फिर से परिवार को नाराज कर दिया।
CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर (Mandsaur love marriage dispute)
Mandsaur Viral Video: इसके बाद राजस्थान क्षेत्र से लड़की के परिवार के आठ लोग आए और युवक राहुल सेन के साथ उसकी दुकान में घुसकर उत्पात मचाया। मंदसौर के पिपलियामंडी थाने की पिपलिया नगर चौकी पुलिस ने सैलून संचालक युवक राहुल की शिकायत के बाद आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Facebook



