गुरिंदरवीर, कुजूर, मणिकांता, अमलान ने चार गुणा 100 मीटर रिले में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

गुरिंदरवीर, कुजूर, मणिकांता, अमलान ने चार गुणा 100 मीटर रिले में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

गुरिंदरवीर, कुजूर, मणिकांता, अमलान ने चार गुणा 100 मीटर रिले में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
Modified Date: April 30, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: April 30, 2025 9:01 pm IST

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (भाषा) गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजूर, मणिकांता होबलीधर और अमलान बोरगोहेन की चौकड़ी ने बुधवार को यहां इंडियन ओपन रिले प्रतियोगिता के दौरान पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर रिले में 38.69 सेकेंड का समय लेकर 15 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

उन्होंने 2010 के नयी दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बनाए गए 38.89 सेकेंड के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उस समय रहमतुल्ला मोल्ला, सुरेश सत्या, शमीर मोन और ए. कुरैशी की टीम ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

तमिलनाडु (39.83 सेकंड) और सेना (41.40 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

 ⁠

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में