गुर्जर और अंकिता ने सीनियर क्रॉसकंट्री खिताब जीते

गुर्जर और अंकिता ने सीनियर क्रॉसकंट्री खिताब जीते

  •  
  • Publish Date - January 15, 2024 / 09:53 PM IST,
    Updated On - January 15, 2024 / 09:53 PM IST

गया, 15 जनवरी ( भाषा ) रेलवे के हेमंत गुर्जर और अंकिता ने 58वीं राष्ट्रीय क्रॉसकंट्री चैम्पियनशिप में पुरूष और महिला वर्ग के खिताब जीते ।

रेलवे की टीम दूसरे स्थान पर रही जबकि सेना ने पुरूष वर्ग में टीम स्पर्धा जीती । हरियाणा 64 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा ।

महिला वर्ग में रेलवे ने बाजी मारी जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा ।

पुरूषों की दस किलोमीटर दौड़ में आरएसपीबी के हेमराज गुर्जर अव्वल रहे जिन्होंने 29 मिनट 30 सेकंड का समय निकाला । सेना के पुनीत उनसे पांच सेकंड पीछे रहे जबकि हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल तीसरे स्थान पर रहे ।

महिलाओं के दस किलोमीटर वर्ग में अंकिता ने स्वर्ण, बिहार की अंजलि कुमारी ने रजत और महाराष्ट्र की पूनम सोनुने ने कांस्य पदक जीता ।

भाषा मोना

मोना