जिम्नास्ट दीपा करमाकर बाकू अपैरेटस विश्व कप में चौथे स्थान पर

जिम्नास्ट दीपा करमाकर बाकू अपैरेटस विश्व कप में चौथे स्थान पर

जिम्नास्ट दीपा करमाकर बाकू अपैरेटस विश्व कप में चौथे स्थान पर
Modified Date: March 9, 2024 / 05:52 pm IST
Published Date: March 9, 2024 5:52 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर अजरबैजान में चल रहे बाकू अपैरेटस विश्व कप में महिलाओं के वॉल्ट वर्ग में चौथे स्थान पर रही ।

रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट में चौथे स्थान पर रही दीपा ने 13 . 716 अंक बनाये ।

बुल्गारिया की वेलेंटिना जॉर्जीवा ने स्वर्ण पदक जीता जबकि कोरिया की ओक एन चांग को रजत पदक मिला । पनामा की कारला नावास ने कांस्य पदक हासिल किया ।

 ⁠

दीपा को पिछले एशियाई खेलों में भारतीय टीम में नहीं चुना गया था क्योंकि वह खेलों से पहले 12 महीने में किसी टूर्नामेंट में शीर्ष आठ में रहने के भारतीय खेल प्राधिकरण के चयन मानदंडों पर खरी नहीं उतरी थी । उस समय दीपा ने चयन ट्रायल में शीर्ष स्थान पाया था ।

वह डोपिंग निरोधक उल्लंघन के कारण दो साल का प्रतिबंध झेल रही थी ।

अब वह दोहा में 17 से 20 अप्रैल तक विश्व कप का आखिरी चरण खेलेगी ।

भारत की प्रणति नायक ने पिछले महीने काहिरा में एफआईजी अपैरेटस विश्व कप में वॉल्ट में कांस्य पदक जीता था ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में