रहाणे और कोटियान के अर्धशतक, मुंबई के स्टंप तक सात विकेट पर 322 रन

रहाणे और कोटियान के अर्धशतक, मुंबई के स्टंप तक सात विकेट पर 322 रन

रहाणे और कोटियान के अर्धशतक, मुंबई के स्टंप तक सात विकेट पर 322 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: February 26, 2022 9:23 pm IST

अहमदाबाद, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किये गये अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन अर्धशतकीय पारी खेली जिससे मुंबई ने उनके और तनुष कोटियान के नाबाद 57 रन की मदद से गोवा के खिलाफ शनिवार को यहां स्टंप तक सात विकेट पर 322 रन बना लिये।

पढ़ें- IND vs SL 2nd T20I: टीम इंडिया को बड़ा झटका.. इशान किशन के सिर पर लगी 146 KMPH की तेज रफ्तार बाउंसर. फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती 

पहली पारी में 163 रन पर सिमट कर गोवा से पहली पारी की बढ़त गंवाने वाली मुंबई ने सुबह एक विकेट पर 57 रन से खेलना शुरू किया।

 ⁠

पढ़ें- रूस-यूक्रेन की जंग में परमाणु हथियार का हो सकता इस्तेमाल! दुनिया में हलचल तेज

हालांकि उसके तीन बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट हो गये लेकिन रहाणे और सरफराज खान ने अच्छी बल्लेबाजी की। रहाणे ने 148 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल थे। वहीं सरफराज अपने अर्धशतक से दो रन से चूक कर 48 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें- रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन को उड़ाया, विस्फोट मशरूम के बादल की तरह पड़ रहा था दिखाई

फिर आठवें नंबर पर उतरे शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने कमाल कर दिया। दोनों ने अच्छी साझेदारी करते हुए आठवें विकेट के लिये नाबाद 114 रन की साझेदारी निभा ली है। इस दौरान तनुष ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 57 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शम्स मुलानी पचासे से केवल एक रन दूर हैं।

पढ़ें- एयर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर देर रात दिल्ली पहुंची, सिंधिया ने गुलाब देकर किया स्वागत

ग्रुप के एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने ओडिशा को फॉलो आन देकर दूसरी पारी में उसके पांच विकेट झटक लिये हैं। पहली पारी में 501 रन बनाने वाली सौराष्ट्र ने ओडिशा को पहली पारी में 165 रन पर समेटकर फॉलोआन दिया। ओडिशा शांतनु मिश्रा (65) के अर्धशतक के बावजूद दूसरी पारी में स्टंप तक 115 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी।

 


लेखक के बारे में