हैमिल्टन ने जीती स्पेनिश ग्रां प्री

हैमिल्टन ने जीती स्पेनिश ग्रां प्री

हैमिल्टन ने जीती स्पेनिश ग्रां प्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 9, 2021 3:15 pm IST

मोंटमेलो (स्पेन), नौ मई (एपी) लुईस हैमिल्टन ने रोमांचक मुकाबले में मैक्स वर्सटाप्पन को पीछे छोड़कर रविवार को यहां स्पेनिश ग्रां प्री का खिताब जीतकर अपने इस निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त मजबूत कर ली।

हैमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत की लेकिन वर्सटाप्पन ने जल्द ही उन्हें पीछे छोड़ दिया। जब छह लैप बचे हुए थे तब हैमिल्टन आगे निकल गये।

शनिवार को अपने करियर में 100वीं बार पोल पोजीशन हासिल करने वाले हैमिल्टन ने 98वीं जीत दर्ज की थी। उन्होंने स्पेनिश ग्रां प्री में छह जीत के माइकल शूमाकर के रिकार्ड की भी बराबरी की।

 ⁠

हैमिल्टन के मर्सीडीज के साथी ड्राइवर वेलटारी बोटास तीसरे स्थान पर रहे।

एपी पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में