हाओकिप ने आखिरी क्षणों में गोल कर नामधारी एफसी को जीत दिलायी

हाओकिप ने आखिरी क्षणों में गोल कर नामधारी एफसी को जीत दिलायी

हाओकिप ने आखिरी क्षणों में गोल कर नामधारी एफसी को जीत दिलायी
Modified Date: February 14, 2024 / 05:39 pm IST
Published Date: February 14, 2024 5:39 pm IST

लुधियाना, 14 फरवरी (भाषा) पीटर सेमिनथांग हाओकिप के आखिरी क्षणों में किये गये गोल के दम पर नामधारी एफसी ने आई-लीग फुटबॉल में बुधवार को यहां नेरोका एफसी को 3-2 से शिकस्त दी।

यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ रहा था लेकिन हाओकिप ने आखिरी सीटी बजने से कुछ समय पहले (90+3 मिनट) गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

टीम के लिए दो अन्य गोल आकाशदीप सिंह (35वां मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (43 वां मिनट) ने किये।

 ⁠

नेरोका के लिए सजल बैग (24वां मिनट) और मोहम्मद शरीफ खान (84 वां मिनट ) ने गोल किये।

दोनों टीमों पर रेलीगेशन की तलवार लटकी है लेकिन इस जीत से 11वें स्थान पर काबिज नामधारी एफसी की स्थिति कुछ बेहतर हुई है। नामधारी के नाम 13 मैचों में 12 अंक हैं।

नेरोका 13 टीमों की तालिका में 12 मैचों में सात अंक के साथ 12 वें पायदान पर है।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में