Hardik and Krunal face to face for the first time as captain

GT vs LSG : क्रिकेट के मैदान पर दो भाइयों की जंग, हार्दिक और क्रुणाल बतौर कप्तान पहली बार आमने-सामने, यहां जानें कौन जीता टॉस

GT vs LSG : क्रिकेट के मैदान पर दो भाइयों की जंग, Hardik and Krunal face to face for the first time as captain

Edited By :   Modified Date:  May 7, 2023 / 03:29 PM IST, Published Date : May 7, 2023/3:07 pm IST

अहमदाबाद : लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान कृणाल पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने एक बदलाव करते हुए नवीन उल हक की जगह क्विंटन डिकॉक को एकादश में शामिल किया है।

Read More : “बजरंग-विनेश का खेल हो चुका है खत्म…” पहलवाने को प्रदर्शन के बीच के बीच बृजभूषण का बड़ा बयान

गुजरात टाइटंस ने जोश लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है। लिटिल आयरलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने चले गए हैं। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब दो भाई किसी मैच में दो विरोधी टीमों की अगुआई कर रहे हैं। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं।

Read More : Skoda ने लॉन्च की अपनी दमदार SUV, लुक देख के भूल जाएंगे फॉर्च्यूनर, कीमत है मात्र इतनी 

टी20 क्रिकेट में यह सिर्फ तीसरा मुकाबला है जब दो भाई किसी मैच में विरोधी टीमों की अगुआई कर रहे हैं। इससे पहले हसी बंधु माइक और डेविड बिग बैश लीग में दो बार कप्तान के रूप में आमने-सामने आ चुके हैं।

 
Flowers