गुजरात टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी ने ये क्या कह दिया, सुनकर चौंक सकते है हार्दिक पांड्या के फैंस…
गुजरात टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी ने ये क्या कह दिया : Hardik Pandya's fans will be shocked to hear what the veteran player of Gujarat Titans said.
अहमदाबाद । गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दो विकेट पर 227 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन उप कप्तान राशिद खान ने कहा कि उनकी टीम 180-190 रन के स्कोर का बचाव करने की मानसिकता के साथ उतरी थी क्योंकि इंपेक्ट प्लेयर के नियम के लागू होने के बाद कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है। टाइटंस ने सुपर जाइंट्स को 56 रन से हराया लेकिन राशिद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का जिक्र किया जब 204 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़े : Online IPL Satta खेलने वाले 3 सटोरिए रंगे हाथों गिरफ्तार, लाखों का किया गया ट्रांजैक्शन
राशिद ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह हमारे लिए शानदार जीत है लेकिन आप टी20 में कुछ कह नहीं सकते, टी20 में कभी -कभी 230-240 का स्कोर भी कम पड़ जाता है। आपको शत प्रतिशत प्रयास करने के लिए पूर्ण रूप से एकाग्र होना चाहिए और गेंदबाजी के लिए आते हुए हमने इसी पर चर्चा की। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम अपने दिमाग में यह बात रखते हैं कि हम 180-190 रन के स्कोर का बचाव कर रहे हैं। जब तक हम इस मानसिकता के साथ उतरेंगे नतीजा हमारे पक्ष में रहेगा। लेकिन हम कभी यह सोचकर सहज नहीं होते कि हमने इतने अधिक रन बनाए हैं। यह बेसिक्स सही रखने और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने से जुड़ा है।’’
यह भी पढ़े : पार्षद ने मंत्री मोहम्मद अकबर को भेंट की डिजिटल श्रीमद् भगवद्गीता, सेंसर के जरिए सुन सकते हैं 14 भाषाओं में
राशिद ने कहा, ‘‘आजकल गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो गया है विशेषकर इंपेक्ट प्लेयर के नियम के साथ। आपके पास टीम में आठ या नौ बल्लेबाज होते हैं। अगर अंतिम चार ओवर में 60-65 रन की जरूरत है तो आजकल इसे हासिल किया जा सकता है। ’’ लखनऊ को अपने कप्तान लोकेश राहुल की कमी खल रही है जो जांघ में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने स्वीकार किया कि राहुल के जाने से टीम का संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें दोनों विभागों में सुधार करना होगा। हमने आज जो गल्तियां की हमें उनसे सीखना होगा। हमने पावरप्ले में बल्ले से अच्छा किया लेकिन गेंद से नहीं।’’

Facebook



