जीत की मानसिकता बनाने का श्रेय हरमनप्रीत ने डब्ल्यूपीएल और मुंबई इंडियंस को दिया
जीत की मानसिकता बनाने का श्रेय हरमनप्रीत ने डब्ल्यूपीएल और मुंबई इंडियंस को दिया
मुंबई, सात जनवरी (भाषा) हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को कहा कि महिला प्रीमियर लीग और उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने उनके भीतर जीत की मानसिकता भरी जिसका इस्तेमाल उन्होंने भारतीय महिला टीम को वनडे विश्व कप जिताने में किया ।
डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस को दो खिताब दिला चुकी हरमनप्रीत ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने प्रतिस्पर्धा में अलग सोच के साथ उतरने में उनकी मदद की ।
उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि मैं जहां भी जाती हूं, जीत के बारे में ही सोचती हूं क्योंकि भागीदारी तो हम बरसों से कर रहे हैं । लेकिन जीत की सोच के साथ उतरने और उस दिशा में काम करने से बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं । डब्ल्यूपीएल ने मेरे भीतर बहुत कुछ बदला है खासकर सोच बदली है ।’’
हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ मुंबई इंडियंस बरसों से आईपीएल खिताब जीत रही है और इस टीम से जुड़ने के बाद मेरे भीतर भी जीत की वही मानसिकता आई । टीम बैठक में यही बात होती है कि हम कैसे किसी टीम को हरा सकते हैं और खिताब जीत सकते हैं ।’’
मुंबई टीम की नयी कोच लीसा नाइटले ने कहा कि भारत के घरेलू क्रिकेटरों को अच्छी स्पर्धा मिल रही है जिसका असर उनके प्रदर्शन पर देखने को मिल रहा है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को विश्व कप से पहले काफी अच्छी स्पर्धायें मिल रही है और वे दूसरी टीमों को दबाव में डाल रहे हैं । अगर घरेलू स्पर्धाओं का स्तर ऐसा है तो इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन भी निखरता है । हमने नतीजा देखा है कि भारत ने पचास ओवरों का विश्व कप जीत लिया । ’’
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook


