Harmanpreet Kaur Captaincy: कप्तानी से हरमनप्रीत की छुट्टी!.. क्या स्मृति मंधाना होंगी वीमेंस टीम की नई कप्तान? विश्वकप में मिली हार के बाद क्या होगा BCCI का फैसला?

Harmanpreet Kaur will be ruled out from captaincy पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने बात करते हुए कहा कि अगर चयनकर्ताओं ने बदलाव का मन बना लिया है तो मैं जेमिमा रोड्रिग्स को मैं कप्तान के रूप में देखना चाहूंगी।

Harmanpreet Kaur Captaincy: कप्तानी से हरमनप्रीत की छुट्टी!.. क्या स्मृति मंधाना होंगी वीमेंस टीम की नई कप्तान? विश्वकप में मिली हार के बाद क्या होगा BCCI का फैसला?

Harmanpreet Kaur will be ruled out from captaincy

Modified Date: October 16, 2024 / 07:07 pm IST
Published Date: October 16, 2024 6:39 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के पुरुष टीम ने जहां इस साल टी-20 विश्कप जीतकर इतिहास रच दिया तो वही महिला क्रिकेट टीम ने इस मामल में देश को निराश किया है। भारतीय महिला टीम लीग राउंड में ही हारकर विश्वकप से बाहर हो गई और इस तरह सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चार टीमों का नाम भी फाइनल हो गया है। भारत का ओवरऑल प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशजनक रहा। (Harmanpreet Kaur will be ruled out from captaincy) आखिर में टीम इण्डिया सेफा तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान के जीत पर निर्भर थी लेकिन उन्हें भी न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह कोई भी एशियाई क्रिकेट टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया।

VIP Security changed: सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत 9 दिगज्जों की सुरक्षा में बड़ा बदलाव, ब्लैक कैट कमांडो की जगह लेगी ये यूनिट

बताया गया कि महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज है और इसका खामियाजा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भुगतना पड़ सकता है। (Harmanpreet Kaur will be ruled out from captaincy) सम्भावना जताई जा रही है कि हरमनप्रीत से कप्तानी छीनकर टीम की कमान किसी और खिलाड़ी को सौंप दी जाये। हालांकि खुद बोर्ड ने ऐसे किसी कदम की पुष्टि नहीं की है।

 ⁠

Mumbai Indians New Bowling Coach : IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस में एक और बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को मिली बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी

इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने बात करते हुए कहा कि अगर चयनकर्ताओं ने बदलाव का मन बना लिया है तो मैं जेमिमा रोड्रिग्स को मैं कप्तान के रूप में देखना चाहूंगी। (Harmanpreet Kaur will be ruled out from captaincy) दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना हैं, जिन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown