कोलकाता, दो दिसंबर (भाषा) जादवपुर विश्वविद्यालय ने पिछले दो वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सालाना दीक्षांत समारोह कराने का फैसला किया है और शुरू में किसी जानी-मानी हस्ती को मानद डी लिट की उपाधि देने के लिए तय विशेष दीक्षांत समारोह नहीं करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विश्वविद्यालय ने हाल ही में क्रिकेट विश्व कप में भारतीय महिला टीम की जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को डी लिट की उपाधि देने की योजना बनाई थी।
इस प्रस्ताव को विश्वविद्यालय के डीन, कुलपति चिरंजीब भट्टाचार्जी ने मंजूरी दे दी थी। कुलाधिपति और राज्यपाल सी वी आनंद बोस से भी इसे मौखिक मंजूरी मिली थी।
विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब हरमप्रीत से संपर्क किया गया तो उन्होंने मुश्किलों का हवाला देते हुए विनम्रता से समारोह में विशेष अतिथि बनने में अपनी असमर्थता जताई थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें पता चला कि भारत में क्रिकेट संचालन संस्था बीसीसीआई ने उन्हें दीक्षांत समारोह में आने की इजाजत नहीं दी। इस वजह से हरमनप्रीत नहीं आएंगी और डी लिट देने के लिए आयोजित किए जाने वाले ‘विशेष दीक्षांत समारोह’ को रद्द कर दिया गया है। लेकिन सालाना दीक्षांत समारोह तय तारीख 24 दिसंबर 2025 को ही होगा।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द