Weather Update Tomorrow
नई दिल्ली: Weather Update Tomorrow देशभर में इस बार मानसून का सीजन शानदार रहा है। भारी बारिश से कई राज्यों में नए रिकॉर्ड्स बन गए। जिसके बाद अब देशभर में शीतलहर का सिलसिला शुरू हो चुका है। लेकिन कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में भारतीय मौसम ने अगल 48 घंटे में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कड़ाके की ठंड के बीच केरल में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना चताई है। साथ ही विभाग ने तेज़ हवा चलने और बिजली गरजने का भी अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि केरल में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।
इस साल आंध्रप्रदेश में मानसून शानदार रहा है। इसके बाद भी अभी भी बारिश का दौर जारी है। आंध्रप्रदेश में अब मौसम ने फिर करवट ले ली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में अगले 48 घंटे जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान आंधी और बिजली गरजने की भी संभावना है।