हरमीत और मनिका को यूटीटी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता

हरमीत और मनिका को यूटीटी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता

हरमीत और मनिका को यूटीटी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता
Modified Date: December 20, 2023 / 08:40 pm IST
Published Date: December 20, 2023 8:40 pm IST

पंचकुला, 20 दिसंबर (भाषा) विश्व में 75वें नंबर से शीर्ष रैंकिंग पर काबिज भारतीय हरमीत देसाई को गुरूवार से यहां शुरू होने वाली 85वीं यूटीटी सीनियर राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल में शीर्ष वरीयता मिली है।

मानव ठक्कर उनके बाद दूसरे वरीय हैं जिनकी रैंकिंग 88 है।

जी साथियान (89) और अचंता शरत कमल (94) क्रमश: तीसरे और चौथे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं।

 ⁠

इस साल घरेलू प्रतियोगिता में दूसरी बार शिरकत कर रही मनिका बत्रा को महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है। वह विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज हैं।

गत चैम्पियन श्रीजा अकुला को दूसरी वरीयता मिली है जिनकी विश्व रैंकिंग 88 है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में