सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा जारी

सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा जारी

सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा जारी
Modified Date: March 25, 2024 / 04:28 pm IST
Published Date: March 25, 2024 4:28 pm IST

ग्रेटर नोएडा, 25 मार्च (भाषा) हरियाणा के 16 मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बनाकर तीसरी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सोमवार को भी अपना दबदबा बनाए रखा।

लड़कों के वर्ग में हरियाणा के उदय सिंह (37 किग्रा), नितिन (40 किग्रा), संचित जयानी (46 किग्रा), रवि सिहाग (49 किग्रा), लक्ष्य (52 किग्रा), नमन (58 किग्रा) सिद्धांत (61 किग्रा) और अनमोल दहिया (64 किग्रा) ने फाइनल में जगह बनाई।

लड़कियों के वर्ग में भूमि (35 किग्रा), निश्चल शर्मा (37 किग्रा), राखी (43 किग्रा), नैतिक (52 किग्रा), नव्या (55 किग्रा), दीया (61 किग्रा), सुखरीत (64 किग्रा) और मानसी मलिक (67 किग्रा से अधिक) फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

 ⁠

दिल्ली के मुक्केबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उसकी तरफ से लड़कियों के वर्ग में अहाना शर्मा (49 किग्रा), यशिका (61 किग्रा), सिया (37 किग्रा) और अक्षिता नेगी (67 किग्रा) ने जबकि लड़कों के वर्ग में आर्यन चौधरी (43 किग्रा) और आर्यवीर (70 किग्रा से अधिक) ने फाइनल में जगह बनाई।

उत्तराखंड की तरफ से आदित्य मेहरा (35 किग्रा), ओम भंडारी (67 किग्रा) और यश कापड़ी (70 किग्रा से अधिक) ने लड़कों के जबकि दीपाली थापा (33 किग्रा), खुशी चंद (46 किग्रा) और भूमिका बसेरा (55 किग्रा) ने लड़कियों के फाइनल में प्रवेश किया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में