राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा, रेलवे की दमदार जीत

राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा, रेलवे की दमदार जीत

राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा, रेलवे की दमदार जीत
Modified Date: February 21, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: February 21, 2025 9:29 pm IST

कटक, 21 फरवरी (भाषा) मौजूदा चैंपियन हरियाणा, रेलवे और सेना ने अपनी ख्याति के अनुसार दमदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में शुक्रवार को यहां आसान जीत दर्ज की।

हरियाणा ने पूल ए मुकाबले में दिल्ली को 39-19 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।

रेलवे ने पहले दिन की अपनी लय बरकरार रखते हुए बिहार को 45-27 से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 37-24 से हराकर एक और जीत दर्ज की।

 ⁠

सेना ने छत्तीसगढ़ पर 70-33 से जीत दर्ज की, जबकि गोवा ने जम्मू-कश्मीर को 38-35 से और राजस्थान ने झारखंड को 61-43 से हराया।

कर्नाटक ने उत्तराखंड पर 46-26 से जबकि पंजाब ने बंगाल के खिलाफ मैच में दबदबा बनाते हुए 49-24 से जीत हासिल की।

उत्तर प्रदेश ने असम के खिलाफ अपने खेल पर नियंत्रण रखते हुए 35-19 से जीत हासिल की और तमिलनाडु ने पुडुचेरी को 47-35 से पराजित किया।

पूल डी के मुकाबलों में चंडीगढ़ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मध्य प्रदेश पर 51-32 से जीत दर्ज की।

दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने शानदार वापसी करते हुए गुजरात को 40-39 से हराया।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में