बेंगलुरू, 25 जनवरी (भाषा) हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस ने मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में 39-39 से ड्रॉ खेला।
बेहद करीबी इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान विकास कंदोला ने सत्र में पांचवीं बार सुपर 10 बनाया।
तेलुगु की टीम हालांकि मैच के अंतिम सेकेंड में सफल टेकल करके एक अंक जुटाकर मुकाबले को बराबर करने में सफल रही।
हरियाणा की टीम को इस मैच से तीन अंक मिले और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
हरियाणा की टीम मध्यांतर तक 20-19 से आगे थी।
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बटलर के चौथे शतक से राजस्थान रॉयल्स फाइनल में
11 hours agoखबर खेल आईपीएल क्वालीफायर परिणाम
12 hours agoप्रगानानंदा ज्यादा उत्साहित नहीं हैं अपनी उपलब्धि से
13 hours agoराजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच आईपीएल मैच का स्कोर
13 hours ago