झज्जर में दो आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा हरियाणा टेनिस

झज्जर में दो आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा हरियाणा टेनिस

झज्जर में दो आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा हरियाणा टेनिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 1, 2021 10:26 am IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) लंबित 2020 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की सफल मेजबानी के बाद हरियाणा अगले कुछ हफ्तों में लगातार 25 हजार डॉलर इनामी दो आईटीएफ महिला टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी की तैयारी कर रहा है।

ये दोनों प्रतियोगिताएं झज्जर की जॉयगांव अकादमी के क्ले कोर्ट पर खेली जाएंगी।

पहला टूर्नामेंट 26 अप्रैल जबकि दूसरा तीन मई से खेला जाएगा।

 ⁠

हरियाणा टेनिस संघ की सचिव सुमन कपूर ने कहा, ‘‘प्रत्येक साल भारत में एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस संघ) द्वारा आयोजित लगभग 900 टूर्नामेंटों में से 300 से अधिक टूर्नामेंट की मेजबानी हरियाणा टेनिस संघ करता है। हमने मार्च में गुरुग्राम की विशाल उप्पल टेनिस परियोजना में पांच लाख रुपये इनामी महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद पुरुष और महिलाओं के लिए राष्ट्रीय हार्ड कोर्ट चैंपियनशिप का आयोजन इसी स्थल पर किया गया जिसकी इनामी राशि 10 लाख रुपये थी। झज्जर में 25 हजार डॉलर इनामी दो महिला टूर्नामेंटों के आयोजन से भारतीय महिला टेनिस को बढ़ावा मिलेगा।’’

कपूर ने बताया कि अकादमी में दूधिया रोशनी की सुविधा वाले आठ क्ले कोर्ट हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में