हरियाणा ने जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती

हरियाणा ने जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 07:20 PM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 07:20 PM IST

जालंधर, 23 अगस्त (भाषा) हरियाणा ने अंतिम क्वार्टर में तीन गोल दागकर शनिवार को यहां एक रोमांचक फाइनल में ओडिशा को 3-2 से हराकर जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप जीत ली।

पंजाब ने उत्तर प्रदेश को शूटआउट में 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता।

फाइनल के दूसरे क्वार्टर में ओडिशा ने दीपक प्रधान (17वें मिनट) और प्रताप टोप्पो (19वें मिनट) की मदद से लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर 2-0 की बढ़त बना ली।

तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। लेकिन हरियाणा ने मैच के अंतिम क्वार्टर में खेल का रुख पलट दिया।

चिराग (50वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर हरियाणा के लिए पहला गोल किया और अगले ही मिनट में उनके साथी नितिन (51वें मिनट, 60वें मिनट) ने एक मैदानी गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया।

इसके कुछ ही क्षण बाद मैच के अंतिम मिनट में नितिन ने दो डिफेंडरों को चकमा देते हुए हरियाणा के लिए विजयी गोल दागा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द