फिटनेस हासिल करने के बाद हसन अली ने अभ्यास किया, बल्लेबाजों ने जमकर बहाया पसीना
फिटनेस हासिल करने के बाद हसन अली ने अभ्यास किया, बल्लेबाजों ने जमकर बहाया पसीना
कोलकाता, 30 अक्टूबर (भाषा) फिटनेस हासिल कर चुके पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले से पूर्व ईडन गार्डन्स पर अभ्यास किया जबकि कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी बल्लेबाजों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया।
लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान को नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
हसन बुखार के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के पिछले मैच में नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद वसीम जूनियर ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी से प्रभावित किया था और दो विकेट चटकाए थे।
अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान ईडन गार्डन्स की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर हसन और वसीम जूनियर दोनों को खिलाकर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है या नहीं।
अगर ये दोनों खेलते हैं तो मोहम्मद नवाज को बाहर बैठना पड़ सकता है।
हसन ने अभ्यास के दौरान टीम के शीर्ष तेज गेंदबाजों हारिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी के साथ गेंदबाजी की।
इससे पहले दोपहर में स्पीकर में तेज डीजे संगीत बजने से पाकिस्तान का अभ्यास सत्र बाधित हुआ। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद इसे बंद किया गया।
बाबर, रिजवान और शाहीन ने इस दौरान प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचावाई और ऑटोग्राफ दिए।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



