हजारे ट्रॉफी : तिलक वर्मा के शतक से हैदराबाद ने दिल्ली को हराया

हजारे ट्रॉफी : तिलक वर्मा के शतक से हैदराबाद ने दिल्ली को हराया

हजारे ट्रॉफी : तिलक वर्मा के शतक से हैदराबाद ने दिल्ली को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: December 9, 2021 10:11 pm IST

मोहाली, नौ दिसंबर ( भाषा ) शीर्षक्रम के बल्लेबाज डी टी तिलक वर्मा के 123 गेंद में 139 रन की मदद से हैदराबाद ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में दिल्ली को 79 रन से हरा दिया ।

वर्मा ने अपनी पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाये । उन्होंने चंदन साहनी के साथ चौथे विकेट के लिये 152 रन की साझेदारी की । साहनी ने 74 गेंद में 87 रन बनाये । हैदराबाद ने 50 ओवर में छह विकेट पर 325 रन बनाये ।

जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 249 रन ही बना सकी । कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया । हिम्मत सिंह ने 47 और अनुत रावत ने 36 रन का योगदान दिया ।

 ⁠

हैदराबाद के लिये बायें हाथ के स्पिनर तनय त्यागराजन ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये ।

ग्रुप के अन्य मैच में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को आठ विकेट से हराया । वहीं सौराष्ट्र ने हरियाणा को पांच विकेट से मात दी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में