बेंगलुरु, 21 अगस्त (भाषा) युवा हीना कांग ने दूसरे दौर के अंतिम होल में डबल बोगी की लेकिन इसके बावजूद बृहस्पतिवार को महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 11वें चरण में एक शॉट की बढ़त बनाने में सफल रही।
हीना ने लगातार दूसरे दौर में पार 72 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर पार 144 है।
हीना ने जैस्मिन शेखर (75-70) पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है।
एमेच्योर लावण्या गुप्ता दूसरे दौर में 72 के स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं जबकि अग्रिमा मनराल (78-70), अनन्या दतार (75-73) और एमेच्योर मन्नत बरार (72-76) चार ओवर 148 के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
भाषा
सुधीर मोना
मोना