हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम ने लगातार सातवीं डकार रैली शुरू की
हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम ने लगातार सातवीं डकार रैली शुरू की
जेद्दा, 31 दिसंबर (भाषा) भारत की हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने शनिवार को जेद्दा के करीब अपनी लगातार सातवीं डकार रैली शुरू की।
टीम में रैली जीपी क्लास के चार राइडर फ्रांको कैमी, जोकिम रोड्रिगेज, रॉस ब्रांच और सेबेस्टियन बुहलर शामिल हैं।
डकार रैली के 45वें चरण में टीम ने अपना अभियान मजबूत तरीके से शुरू किया। 13 किलोमीटर लंबे प्रोलोग चरण में टीम के तीन राइडर शीर्ष 10 स्थान में रहे।
रॉस ब्रांच तीसरे स्थान से पोडियम स्थान पर जबकि जोकिम रोड्रिगेज छठे और सेबेस्टियन बुहलर आठवें स्थान पर रहे।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



