हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने ‘द बाहा पोर्तलेग्रे’ में जीत दर्ज की

हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने ‘द बाहा पोर्तलेग्रे’ में जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

पोर्तलेग्रे (पुर्तगाल), आठ नवंबर (भाषा) हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने पुर्तगाल में हुए ‘ द बाहा पोर्तलेग्रे’ रैली में जीत दर्ज कर डकार रैली 2021 की शानदार तैयारी की।

टीम के दोनों स्थानीय राइडरों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें सेबेस्टियन बुहलेर 2020 एफआईएम क्रास कंट्री बाहा विश्व कप के विजेता बने। बुहलेर ने शानदार लय जारी रखते हुए यहां हुई दोनो रेसों (द बाहा डो पिनहाल और बाहा पोर्तलेग्रे) में जीत दर्ज की।

टीम के अनुभवी राइडर जोकिम रोड्रिग्ज दूसरे स्थान पर रहे जो मौजूदा सत्र में उनका पहला पोडियम स्थान है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर