उच्च न्यायालय ने बीएफआई से मुक्केबाजों के मूल्यांकन फॉर्म पेश करने को कहा |

उच्च न्यायालय ने बीएफआई से मुक्केबाजों के मूल्यांकन फॉर्म पेश करने को कहा

उच्च न्यायालय ने बीएफआई से मुक्केबाजों के मूल्यांकन फॉर्म पेश करने को कहा

:   Modified Date:  March 7, 2023 / 06:45 PM IST, Published Date : March 7, 2023/6:45 pm IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) से आगामी महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए नहीं चुनी गई तीन राष्ट्रीय चैम्पियन मंजू रानी, शिक्षा नरवाल और पूनम पूनिया के मूल्यांकन फॉर्म पेश करने को कहा।

यह टूर्नामेंट 15 से 31 मार्च के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।

उच्च न्यायालय ने इस बीच याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा, ‘‘सोमवार को मूल्यांकन फॉर्म पेश किए जाने चाहिए।’’

उच्च न्यायालय इन तीनों मुक्केबाजों की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिनके वकील ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया उन्हें याचिकाकर्ताओं ने दिसंबर 2022 में भोपाल में हुई विश्व चैंपियनशिप में हराया था।

बीएफआई के वकील हृषिकेश बरुआ ने सुनवाई के दौरान कहा कि स्वर्ण पदक जीतना योग्यता मानदंडों में से एक है। इसके बाद राष्ट्रीय शिविर और विश्व चैम्पियनशिप 2023 के चयन मानदंडों के आधार पर खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया जा चुका है और उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई है।

न्यायाधीश ने कहा,‘‘ पेशेवर मुक्केबाजों ने आप सभी का मूल्यांकन किया है और मैं इसमें दखल नहीं दे सकती ।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)