एचआईएल : वेदांता कलिंगा लांसर्स ने एचआईएल जीसी को 3-1 से हराया

एचआईएल : वेदांता कलिंगा लांसर्स ने एचआईएल जीसी को 3-1 से हराया

एचआईएल : वेदांता कलिंगा लांसर्स ने एचआईएल जीसी को 3-1 से हराया
Modified Date: January 11, 2026 / 08:37 pm IST
Published Date: January 11, 2026 8:37 pm IST

रांची, 11 जनवरी (भाषा) वेदांता कलिंगा लांसर्स ने रविवार को यहां पुरुषों की हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में नियमित समय में 1-1 की बराबरी के बाद हुए शूटआउट में जेड स्नोडेन की मदद से एचआईएल जीसी के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की।

नियमित समय में अजीत यादव (19वें) और एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स (23वें) ने अपनी-अपनी टीम के लिए गोल किए।

शूटआउट काफी रोमांचक रहा जिसमें दोनों गोलकीपरों ने शानदार प्रदर्शन किया।

 ⁠

अपने पहले प्रयास में गोल खाने के बाद जेम्स मजारेलो और जेड स्नोडेन ने अगले दो खिलाड़ियों को गोल करने से रोक दिया।

लांसर्स के आर्थर वैन डोरेन ने संयम बनाए रखा और अजीत यादव एचआईएल जीसी के लिए गोल करने से चूक गए। इससे दिलप्रीत सिंह को शूटआउट में लांसर्स के लिए जीत पक्की करने का मौका मिला।

इस जीत से वेदांता कलिंगा लांसर्स तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। टीम ने पूरे मैच में एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं दिया।

एचआईएल ने शुरुआती पलों में दबदबा बनाया लेकिन टीम कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में