एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप की मेजबानी के लिए हॉकी इंडिया और तमिलनाडु सरकार के बीच समझौता

एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप की मेजबानी के लिए हॉकी इंडिया और तमिलनाडु सरकार के बीच समझौता

एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप की मेजबानी के लिए हॉकी इंडिया और तमिलनाडु सरकार के बीच समझौता
Modified Date: June 19, 2025 / 02:53 pm IST
Published Date: June 19, 2025 2:53 pm IST

चेन्नई, 19 जून (भाषा) हॉकी इंडिया ने इस साल 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप की सह मेजबानी के लिए बृहस्पतिवार को तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौते पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

टूर्नामेंट की घोषणा कार्यक्रम के दौरान यहां आधिकारिक ‘लोगो’ का भी अनावरण किया गया।

इस चरण में पहली बार दुनिया भर से 24 टीमें भाग लेंगी जिससे यह अब तक का सबसे प्रतिस्पर्धी चरण होगा।

 ⁠

तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘‘यह केवल हमारे राज्य के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल है। इस तरह के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करना सभी स्तरों पर खेल का समर्थन करने और खेल का विकास करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ’’

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप तमिलनाडु 2025 अंतरराष्ट्रीय हॉकी कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जिससे भविष्य के स्टार निकलते हैं। हम इस चरण के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में