होप बंधु शाई और काइल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

होप बंधु शाई और काइल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

होप बंधु शाई और काइल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: January 27, 2021 10:20 am IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 27 जनवरी (भाषा) वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और उनके भाई काइल होप कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं जिससे उन्हें क्षेत्रीय सुपर 50 कप से पहले बारबाडोस की टीम से बाहर कर दिया गया।

बारबाडोस क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, ‘‘होप बंधु शाई और काइल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं और वे सात से 27 फरवरी तक एंटीगा में होने वाले क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीजी इंश्योरेंस सुपर 50 कप में नहीं खेल पायेंगे। ’’

इसके अनुसार, ‘‘शाई और काइल होप को बारबाडोस सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार पृथकवास में रखा जायेगा। ’’

 ⁠

अगले हफ्ते शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये इन खिलाड़ियों की रविवार को जांच की गयी।

इन दोनों की जगह 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर टेविन वालकॉट और शीर्ष क्रम बल्लेबाज जाचारी मैकेसी को शामिल किया गया है।

शाई ने 34 टेस्ट, 78 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है जबकि काइल ने टीम के लिये पांच टेस्ट और सात वनडे खेले हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में