उम्मीद करते हैं मुश्किल समय में लोगों को खुश होने का मौका दे सकते हैं: मैकुलम

उम्मीद करते हैं मुश्किल समय में लोगों को खुश होने का मौका दे सकते हैं: मैकुलम

उम्मीद करते हैं मुश्किल समय में लोगों को खुश होने का मौका दे सकते हैं: मैकुलम
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: April 27, 2021 4:41 pm IST

अहमदाबाद, 27 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम ऐसा क्रिकेट खेलेगी जो लोगों को इस मुश्किल समय में खुश होने का मौका देगा।

कोविड-19 की दूसरी लहर ने भारत पर काफी बुरा प्रभाव छोड़ा है और इसका असर आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में भी देखा जा सकता है।

मैकुलम ने नाइट राइडर्स की वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे पता है कि महामारी से जुड़ी जो चीजें हो रही हैं उनसे लोग परेशान हैं और ये स्थिति सिर्फ यहां भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा क्रिकेट खेलने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे जो लोगों को खुश होने का मौका देगा, फिर भले ही यह तीन से चार घंटे के लिए ही क्यों ना हो।’’

मैकुलम ने कहा, ‘‘हम अच्छी स्थिति में हैं और इस मुश्किल समय में भी हम उम्मीद की किरण दे सकते हैं।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में