हैदराबाद एफसी ने स्पेन के सैंडजा से एक साल का करार किया

हैदराबाद एफसी ने स्पेन के सैंडजा से एक साल का करार किया

हैदराबाद एफसी ने स्पेन के सैंडजा से एक साल का करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: September 21, 2020 12:15 pm IST

हैदराबाद, 21 सितंबर (भाषा) हैदराबाद एफसी ने सोमवार को स्पेन के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी फ्रांसिस्को सैंडजा से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए करार करने की घोषणा की।

नवंबर से शुरू हो रहे इस फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद एफसी से जुड़ने से पहले 35 साल के सैंडजा स्पेन में दूसरे डिविजन में खेलने वाली टीम एलकोरकोन का हिस्सा थे। वह हैदराबाद एफसी से जुड़ने वाले छठे विदेशी खिलाड़ी हैं।

सैंडजा ने कहा, ‘‘ मैं इस क्लब के लिए करार करके बहुत खुश और उत्साहित हूं। यह मेरे करियर में एक नयी चुनौती है और मैं अपने नये साथियों के साथ भारत में अभ्यास शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।’’

 ⁠

हैदराबाद एफसी के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज का मानना ​​है कि सैंडजा इस सत्र में क्लब के मुख्य खिलाड़ियों में से एक होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ सैंडजा स्पेन में प्रसिद्ध स्ट्राइकर है। वह मजबूत और तकनीकी रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी है । उन्हें स्पेन के अलावा ब्रिटेन, जापान और चीन में विभिन्न स्तर पर फुटबॉल खेलने का अनुभव है। वह खुद गोल करने के साथ दूसरों के लिए मौके भी बनाते है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में