हैदराबाद के खिलाड़ी मुंबई बड़ी जीत के करीब

हैदराबाद के खिलाड़ी मुंबई बड़ी जीत के करीब

हैदराबाद के खिलाड़ी मुंबई बड़ी जीत के करीब
Modified Date: January 24, 2026 / 06:28 pm IST
Published Date: January 24, 2026 6:28 pm IST

हैदराबाद, 24 जनवरी (भाषा) मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-डी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को यहां फॉलोऑन देने के बाद हैदराबाद के 166 रन तक सात विकेट चटकाकर बोनस अंक के साथ जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिये।

मुंबई के लिए लंबे कद के स्पिनर हिमांशु सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 27 ओवर में 10 मेडन के साथ 39 रन देकर तीन विकेट झटके। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (68 रन पर दो विकेट) और मोहित अवस्थी (54 रन पर दो विकेट) ने भी अहम योगदान दिया।

हैदराबाद ने इससे पहले मुंबई के 560 रन के जवाब में तीसरे दिन की शुरुआत दो विकेट  पर 138 रन से की लेकिन उनकी पहली पारी 267 रन पर सिमट गयी। मुशीर खान, सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर और चोटिल खिलाड़ी के स्थानापन्न  ओंकार तरमाले ने एक-एक विकेट लिये।

पहली पारी में 293 रन की बढ़त लेने के बाद मुंबई ने फालोऑन करने को कहा।

अथर्व अंकोलेकर दूसरे दिन चोटिल होने के कारण मुकाबले से बाहर हो गए थे। अंकोलेकर को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। टीम ने उनकी जगह तारमाले को एकादश में शामिल किया।

हैदराबाद के बल्लेबाजों का दूसरी पारी में भी लचर प्रदर्शन जारी रहा। दूसरी पारी में मोहित अवस्थी (31 रन पर तीन विकेट) और मुशीर खान (38 रन पर तीन विकेट) ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।

स्टंप्स तक हैदराबाद ने दूसरी पारी में 166 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे और वह अभी भी 127 रन पीछे है। उसके  केवल तीन विकेट बचे हैं और मुकाबले का एक पूरा दिन शेष है।

बेंगलुरु में ग्रुप के अन्य मैच में दिल्ली ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शुरुआती दो दिन दबाव में रहने के बाद तीसरे दिन दूसरी पारी में जुझारूपन दिखाया।  दिल्ली ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 158 रन बना लिये हैं। वह अभी भी छत्तीसगढ़ से 131 रन पीछे है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ ने दिल्ली के 216 रन के जवाब में पहली पारी में 505 रन बनाए थे।

दिल्ली की ओर से दूसरी पारी में प्रियांश आर्य ने 57 गेंदों में 82 रन की आक्रामक बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान ने 40 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। कप्तान आयुष बदोनी स्टंप्स तक 30 रन बनाकर नाबाद थे।

जयपुर में हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 64 रन की बढ़त हासिल करने के बाद राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिये।

हिमाचल की पहली पारी में 406 रन के जवाब में राजस्थान ने मानव सुथार (133 गेंद में 120 रन) की शतकीय पारी के बावजूद 342 रन बनाये।

हिमाचल प्रदेश की ओर से आर्यमन धालीवाल ने पांच और मुकुल नेगी ने चार विकेट लिये।

पुडुचेरी में लगातार बारिश के कारण पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जम्मू कश्मीर पुडुचेरी के 233 रन के जवाब में 150 रन पर छह विकेट खोकर मुश्किल स्थिति में है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******