एचआईएल फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भिड़ेंगे हैदराबाद तूफान्स और रांची रॉयल्स
एचआईएल फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भिड़ेंगे हैदराबाद तूफान्स और रांची रॉयल्स
भुवनेश्वर, 24 जनवरी (भाषा) हैदराबाद तूफान्स और रांची रॉयल्स की टीमें रविवार को यहां क्वालीफायर दो के करो या मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उनके पास फाइनल में जगह पक्की करने का आखिरी मौका होगा।
फाइनल में जगह बनाने की जंग निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है और इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालीफायर एक और तालिका में शीर्ष पर रही कलिंगा लांसर्स के खिलाफ सोमवार को खिताबी मुकाबला खेलेगी।
हारने वाली टीम सोमवार को एचआईएल जीसी के खिलाफ तीसरे-चौथे स्थान के मैच में खेलेगी।
हैदराबाद तूफान्स ने एलिमिनेटर में एचआईएल जीसी को 2–0 से हराकर क्वालिफायर-दो में जगह बनाई। इस मुकाबले में टीम ने सधी हुई रक्षात्मक खेल दिखाया और मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाते हुए खिताबी दौड़ में खुद को बनाए रखा।
दूसरी ओर, रांची रॉयल्स क्वालिफायर-एक में कलिंगा लांसर्स से कड़े मुकाबले में 1–2 से हार के बाद यहां पहुंची है। यह मैच काफी रोमांचक रहा था और दोनों टीमों के बीच बेहद मामूली अंतर देखने को मिला।
फाइनल में पहुंचने के आखिरी मौके के साथ दोनों टीमों पर जबरदस्त दबाव होगा। तूफान्स एलिमिनेटर की जीत से मिले आत्मविश्वास को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि रॉयल्स की टीम वापसी कर अपनी चैंपियनशिप की उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
तूफान्स के कप्तान सुमित ने क्वालिफायर-2 को लेकर कहा,“हम आक्रामक हॉकी खेलने के लिए जाने जाते हैं और एलिमिनेटर में भी हमने यही रणनीति अपनाई थी। क्वालिफायर-दो में भी हम उसी इरादे के साथ उतरेंगे। पिछले कुछ मैचों से ‘करो या मरो’ जैसी परिस्थितियां हमारे लिए सामान्य हो गई हैं, इसलिए दबाव से निपटना अब हमारे लिए सहज है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा फोकस अपनी योजनाओं पर टिके रहने, मजबूत शुरुआत करने और जल्दी गोल करने पर रहेगा, क्योंकि इससे टीम को बड़ा आत्मविश्वास मिलता है।”
रांची रॉयल्स के कप्तान टॉम बून भी टीम की उम्मीदों को लेकर सकारात्मक है। उन्होंने कहा, ‘‘लांसर्स के खिलाफ मुकाबला बेहद करीबी और कठिन था, लेकिन अब हमारा पूरा ध्यान अगले मैच पर है। हमारे पास अभी एक और मौका है और यही सबसे अहम है। हम अपनी कमियों का विश्लेषण करेंगे और क्वालिफायर-2 के लिए खुद को तैयार करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हैदराबाद तूफान्स एक मजबूत टीम है, लेकिन हमें अपनी गुणवत्ता और अपने खेल पर भरोसा है।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत


Facebook


