हैदराबाद तूफांस ने एचआईएल जीसी को 3 . 2 से हराया

हैदराबाद तूफांस ने एचआईएल जीसी को 3 . 2 से हराया

हैदराबाद तूफांस ने एचआईएल जीसी को 3 . 2 से हराया
Modified Date: January 20, 2026 / 08:46 pm IST
Published Date: January 20, 2026 8:46 pm IST

भुवनेश्वर, 20 जनवरी (भाषा) हैदराबाद तूफांस ने पुरूष हीरो हॉकी इंडिया लीग के अपने आखिरी लीग मैच में मंगलवार को एचआईएल जीसी को 3 . 2 से हराया ।

हैदराबाद के लिये जाकारी वालास (छठा मिनट), अमनदीप लाकड़ा (आठवां मिनट) और शिलानंद लाकड़ा (27वां मिनट) ने गोल किये जबकि एचआईएल जीसी के लिये दोनों गोल केन रसेल (आठवां और 31वां मिनट) ने दागे ।

इस जीत के साथ तूफांस तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि एचआईएल जीसी चौथे स्थान पर है ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में