हैदराबाद तूफान्स ने सूरमा हॉकी को शूटआउट में 4-3 से हराया, यूपी रूद्राज जीता

हैदराबाद तूफान्स ने सूरमा हॉकी को शूटआउट में 4-3 से हराया, यूपी रूद्राज जीता

हैदराबाद तूफान्स ने सूरमा हॉकी को शूटआउट में 4-3 से हराया, यूपी रूद्राज जीता
Modified Date: January 11, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: January 11, 2025 10:33 pm IST

राउरकेला, 11 जनवरी (भाषा) हैदराबाद तूफान्स ने शनिवार को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के रोमांचक मैच में पेनल्टी शूटआउट में सूरमा हॉकी क्लब को 4-3 से शिकस्त दी।

दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 से बराबरी पर थी। सूरमा हॉकी क्लब के लिए निकोलस डेला टोरे (आठवें मिनट) और हैदराबाद तूफान्स के लिए अमनदीप लकड़ा (40वें मिनट) ने गोल किया।

हैदराबाद तूफान्स के गोलकीपर डॉमिनिक डिक्सन के ‘सडन डेथ’ में शानदार प्रदर्शन से टीम ने बोनस अंक जुटाया।

 ⁠

हैदराबाद तूफान्स अब रविवार को वेदांता कलिंगा लांसर्स से भिड़ेगी।

एक अन्य मैच में यूपी रूद्राज ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 3-1 से पराजित किया।

यूपी रूद्राज के लिए फ्लोरिज वोर्टेबोयर ने 30वें, केन रसेल ने 43वें और टैंगुए कोसिन्स ने 54वें मिनट में गोल दाकर अपनी टीम को तीन अंक दिलाये जिससे टीम तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए जेक वेटन ने 29वें मिनट में गोल दागा।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में