हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने यश मुंबई ईगल्स को हराकर तीसरा टीपीएल खिताब जीता

हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने यश मुंबई ईगल्स को हराकर तीसरा टीपीएल खिताब जीता

हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने यश मुंबई ईगल्स को हराकर तीसरा टीपीएल खिताब जीता
Modified Date: December 9, 2024 / 01:48 pm IST
Published Date: December 9, 2024 1:48 pm IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने यहां यश मुंबई ईगल्स को 51-44 से हराकर तीसरी बार टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) का खिताब जीता।

हैरियट डार्ट, बेंजामिन लॉक और विष्णु वर्धन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके हैदराबाद की टीम की जीत सुनिश्चित की।

डार्ट ने महिला एकल में यश मुंबई ईगल्स की ज़ेनेप सोनमेज़ के खिलाफ 14-11 के स्कोर से जीत हासिल करके हैदराबाद स्ट्राइकर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई।

 ⁠

इसके बाद करण सिंह ने लॉक के खिलाफ पुरुष एकल में 14-11 से जीत दर्ज करके मुंबई को मुकाबले में बनाए रखा।

लेकिन हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने मिश्रित युगल मैच में जीत दर्ज करके मुकाबले में अपना दबदबा बनाया। मिश्रित युगल में डार्ट और वर्धन की जोड़ी ने ज़ेनेप सोनमेज़ और जीवन नेदुनचेझियन पर 16-9 से जीत हासिल की।

पुरुष युगल में करण और नेदुनचेझियन ने काफी कोशिश की लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके। वर्धन और लॉक ने मैच 10-10 से समाप्त कर हैदराबाद को विजेता बनाया।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में